शीतकालीन सत्र को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 11 दिस्मबर को शाम 3 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सुमित्रा महाजन ने शीतकालीन सत्र से पहले संसद को सुचारू रूप चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों की यह बैठ इस लिए बुलाई है ताकि सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने की कोशिश की जा सके साथ ही सरकार और विपक्ष के बीच रास्ता निकाला जा सके ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य सभा के सभापति एम वैंकिया नायडू ने भी 10 दिसंबर को शीतकालीन सत्र पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी पार्टियां राफेल, जीएसटी, बेरोजगारी और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दे उठा सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद का 11 दिसंबर से होने वाला शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है।
कुछ दिन पहले लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम लंबे समय से कह रहे हैं कि राफेल डील एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर विपक्ष को एकजुट कर इसे संसद में उठाएंगे। बहरहाल राफेल डील का मुद्दा सदन में सबसे ज्यादा गंभीर हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कई दिनों से पीएम मोदी और रिलायंस डिफेंस पर हमला कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र का आगाज 11 से हो रहा है जो 8 जनवरी 2019 तक चलेगा। ये पूरा सत्र 29 दिनों का होगा। इस बार विपक्षी दल केंद्र सरकार को राफेल, जीएसटी, किसान समस्या समेत कई मुद्दों पर घेरने करने की योजना बनाएगी।