रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्री आज दिल्ली में त्रिपक्षीय समूह - आरआईसी, की अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के खतरे से निपटने के तरीकों पर चर्चा शामिल हैं पर चर्चा करेंगे। इस बैठक के दौरान कई की अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें आतंकवाद एवं चरमपंथ जैसे मुद्दे शामिल है। इसके साथ ही आरआईसी के घोषण पत्र में शामिल करने पर मजबूती से जोर दिया जाएगा। बता दें कि ब्रिक्स समूह पहले से ही इन संगठनों को आतंकी समूह के तौर पर घोषित कर चुका है ।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीनी समकक्ष वांग यी के साथ पहले वार्ता करेगी जो डोकलाम गतिरोधसे जुड़ा होगा। बता दें कि डोकलाम गतिरोध के बाद चीन की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। डोकलाम विवाद के बाद से ही भारत और चीन के आपसी रिस्तों में खटास बनी हुई है।
चीन के विदेश मंत्री आज शाम भारत-चीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्री आज नयी दिल्ली में क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सुषमा रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव के साथ भी बैठक करेंगी।
इस बैठक में भारत के 7,200 किलोमीटर लंबे इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (आईएनएसटीसी) के तेजी से कार्यान्वयन पर भी जोर देने की संभावना जताई है।