राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा दिल्ली में ?भविष्य का भारत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण? नाम से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। इस दौरान आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज संघ और हिंदुत्व के रिश्ते पर चर्चा करेंगे।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम के पहले दिन अपने संघ को महिलाएं विरोधी होने का खंडन करते हुए कहा कि महिलाएं संघ का विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहयोग कर रही हैं और समाज के कल्याण में उन्हें शामिल करने के लिए एक समानांतर संगठन की स्थापना की गई है। मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऐसे भी स्वयंसेवक हैं जो विवाहित हैं और उनकी पत्नी एवं माता सक्रिय रूप से संघ की गतिविधियों में सहयोग करती हैं।
इस कार्यक्रम के दैरान मोहन भागवत ने कांग्रेस की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी और भारत को अनेक महापुरुष दिए। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा कि संघ एक लोकतांत्रिक संगठन है। अगर संघ को देखना और समझना है तो संघ में आइए। बता दें कि इस कार्यक्रम में 40 दलों के नेताओं सहित कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।