राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा १०वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (RSOS) कक्षा १०वीं के परिणाम की घोषणा कल हो सकती है। पहले बताया गया था कि परिणाम जून महीने के चौथे हफ्ते में जारी किया जाएगा। हालांकि अभी बोर्ड की ओर से तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
मार्च और मई के बीच राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की तरफ से कक्षा १०वीं की परीक्षा आयोजित कराये गए थे। बता दें कि वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर रोल नंबर डालकर ही छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जब तक राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की तरफ से रिजल्ट की नई तारीख घोषित नहीं की जाती है छात्रों को सलाह है कि वह RSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक -
स्टेप १- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाए।
स्टेप २- "RSOS 10th result 2019" पर क्लिक करें।
स्टेप ३- अपना रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप ४- कक्षा १०वीं के परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेंगे। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।