मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद कई नोटों को बंद कराया तो कई नए नोट बाजार में लाए गए। हाल ही में आपको 50 और 200 के नए नोट दिखने को मिल रहे होगे। पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे। ये नोट भी महात्मा गांधी सीरिज के है। अब केंद्र सरकार दस रुपए के नोट में भी बदलाव करने जा रही है। बहुत जल्द भारतीय रिजर्व बैंक अब 10 रुपये का नया नोट लेकर आ रहा है। यह नोट मौजूदा नोट से काफी अलग है।
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बैंक ने 10 रुपये के 1 अरब नए नोट प्रिंट कर लिए हैं। जिसे जल्द ही बैंकों तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि इस नए नोट में बदलाव किए गए है।
जैसा कि आपने अबतक के जारी सभी नोट के रंगों में अंतर पाया है इस नोट में भी आपको रेंगों का अंतर नजर आएगा। दस के नोट में बेस चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा। ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे। इसमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से बेहतर बनाया गया है
नया नोट आने के बाद 10 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वो भी बाजार में चलेंगे।