आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए एक बूरी खबर है। 9 जनवरी को होने वाली आरपीएफ एसआई भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसकी अधिसूचना आरपीएफ ने अधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जारी की है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते हैं। हालांकि परीक्षा की नई तिथि जारी नही की गई है।
परीक्षा की नई तिथि की जानकरी उम्मीदवारों को एसएमएस और ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा दी जाएगी। देशभर के सभी जोनल रेलवे के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए देशभर में परीक्षा कराई जा रही है। बता दें कि तीसरे फेज में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पश्चिमोत्तर रेलवे के पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा नौ से 13 जनवरी तक होनी थी। बहरहाल रेलवे ने नौ जनवरी के लिए तीनों पालियों की परीक्षा टालने का ऐलान किया है।
उल्लेखनीय है कि आरपीएफ एसआई भर्ती की पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 19 दिसंबर 2018 को और दूसरे चरण की परीक्षा 5 जनवरी और 6 जनवरी 2019 को आयोजित कराई थी। लेकिन तीसरे चरण की परीक्षा 9 जनवरी से 13 जनवरी 2019 तक आयोजित होनी थी। जिसके एडमिट कार्ड 31 दिसंबर 2018 को आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट जारी किए थे।