रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी जल्द ही आरआरबी के तहत ३५,२०८ नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के रिक्त पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के एडमिट कार्ड जारी करेगा। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड २०१९डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी का आयोजन करेगा जो जून से सितंबर २०१९ तक २ चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ पेपर के १०० प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य जागरूकता (४० मार्क्स), गणित (३० अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (३० अंक) होंगे। गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के एक तिहाई अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।
एनटीपीसी भर्ती की सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड साथ लाना जरूरी होगा, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
ऐसे कर पाएंगे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
चरण १. सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
चरण २. होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक होगा उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण ३. लिंक पर क्लिक करते ही नई विंडो खुलेगी उसमें उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
चरण ४. अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन खुल जाएगा उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।