रेलवे ने आरआरबी एएलपी 2018 स्टेज 2 सीबीटी परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार एएलपी स्टेज 2 सीबीटी परीक्षा, 12 ? 14 दिसंबर 2018 तक आयोजित की जाएगी। ग्रुप डी की परीक्षा 17 दिसंबर तक चलने वाली है। रेलवे भर्ती बोर्ड अभी ग्रुप डी (आरआरबी ग्रुप डी) के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है।
आरआरबी एएलपी एंड तकनीशियन भर्ती 2018 के लिए पहली स्टेज सीबीटी की परीक्षा अगस्त 2018 में आयोजित की गयी थी। रेलवे द्वारा आरआरबी अल्प परिणाम, 02 नवंबर 2018 को जारी कर दिया गया है। आरआरबी अल्प परिणाम 2018 सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। रेलवे एएलपी भर्ती 2018 स्टेज 1 सीबीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार स्टेज ? 2 सीबीटी परीक्षा के लिए चुने जायेंगे।आरआरबी एएलपी एन्ड तकनीशियन भर्ती 2018 परीक्षा 09 अगस्त 2018 से आयोजित की गयी थी। बता दें कि परीक्षा पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड हुई थी जिसके लिए एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए गए थे।