मध्?य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक रोड कॉन्?ट्रैक्?टर के घर सहित चार ठिकानों पर छापे मारी की है। जिसमें अब तक १ करोड़ ७० लाख रुपये और ७० लाख रुपये की जूलरी बरामद की गई है। बता दें कि इनमें एक करोड़ रुपये कैश घर से और ७० लाख रुपये नकद बैंक के लॉकर से बरामद किए गए हैं। ये छापेमारी मंगलवार सुबह ६ बजे से शुरु हुई थी।
आयकर विभाग के अध?िकारियों ने ये छापेमारी भोपाल की अरेरा कॉलोनी में की गई है। इनकम टैक्?स अधिकारियों ने रोड कॉन्?ट्रैक्?टर निलय जैन के घर छापेमारी की। आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है आज उनके ४ लॉकर और खोले जाएंगे जिससे सही-सही रकम का अंदाज लगाया जा सकेगा।
अरेरा कॉलोनी में रोड कांट्रेक्टर ?जैन? के बंगले पर छापा मारने पहुंची आयकर विभाग की टीम सबसे पहले बंगले को देखकर ही हैरत में पड़ गई। क्यों कि इस बंगले के इंटीरियर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए है। जैन मध्य प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट में काम करने वाले बड़े ठेकेदार माने जाते हैं और कई अहम प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।