माकपा पार्टी से निकाले गए राज्यसभा सदस्य रीताब्रत बनर्जी के खिलाफ हाल ही में एक महिला ने दिल्ली में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में कोलकता की पुलिस ने रीताब्रत बनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए नोटिस जारी किया।
इसके साथ ही रीताब्रत बनर्जी के खिलाफ दिल्ली में इस मामले की जीरो एफआईआर नई दिल्ली के साऊथ एवेन्यू थाने को भेजी गई। इस मामले में जांच शुरु कर दी गई है।
महिला का आरोप है कि उससे शादी का वादा और उसे झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। वहीं इस मामले में रीताब्रत बनर्जी ने बलात्कार के मामले को गलत बताया है।