फिल्म मुल्क में ऋषि? कपूर का किरदार लोगों के होश उड़ाने वाला है। इस फिल्म में ऋषि का किरदार बिल्कुल ही अलग है। ऋषि? कपूर ने ट्विटर पर अपने किरदार की पोटो शेयर की है। इस पोटों में वह बढ़ी दाढ़ी और पठानी लुक में नजर आ रहे है। इस लुक से लगता है ऋषि कपूर काफी प्रभावित हुए है इस लिए तो उन्होने इस लुक को अपनी प्रोफाइल पिक बना ली है। फिल्म मुल्क की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्म की शूटिंग बनारस और लखनऊ जैसे शहरों में की जानी है। फिल्म मुल्क की कहानी भारत के एक छोटे शहर की एक ज्वांइट परिवार की कहानी है जो कि ए?क विवाद में उलझने के बाद अपनी खोई इज्जत को दोबारा पाने की कोशिश में जुटा नजर आता है।
यह फिल्म २०१८ में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋषि? कपूर के अलावा तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर और रजत कपूर भी अहम किरदारों में है।