जून में खुदरा महंगाई दर महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। कल जारी आकड़ों के मुताबिक जून में खुदरा महंगाई दर पांच फीसदी रही, जबकि मई में यह 4.87 पर्सेंट पर था। मई के आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन 3.2 फीसदी रहा है, जबकि अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 4.9 पर्सेंट रहा था।
इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में यह स्लोडाउन कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ में कमजोरी के बाद दिखा है। कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ मई में 3.6 फीसदी रही है, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 4.6 था। वहीं पिधले साल जून में खुदरा महंगाई दर 1.87 फीसदी थी। हालांकि इस साल जून में खाद्य पदार्थों में 2.19 फीसदी कम हुई है। वहीं इंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है पहले ये दरें 5.73 फीसदी थी जबकि अब ये 7. 14 फीसदी हो गई है।
जून महीने में जहां खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के स्तर तक पहुंच गई वहीं मई महीने में आईआईपी (इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) गिरकर 3.2 फीसदी हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि जून में महंगाई पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर रही है।