पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। पीएनबी पर यह जुर्माना वैश्विक मैसेंजर सॉफ्टवेयर-स्विफ्ट के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लगाया गया है। पीएनबी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि रिजर्व बैंक ने २५ मार्च को पत्र भेजकर जुर्माना लगाने की जानकारी दी है।
इससे पहले इसी वर्ष में आरबीआई ने ३६ सरकारी और निजी बैंकों पर स्विफ्ट नियमों को लेकर ७१ करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था, जिसमें पीएनबी शामिल नहीं था। जिन प्रमुख बैंकों पर जुर्माना लगाया गया था उनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचएसबीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिटी बैंक, केनरा बैंक और यस बैंक शामिल हैं।