राष्ट्रपति भवन स्थित विश्व प्रसिद्ध मुगल गार्डन को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। राष्?ट्रपति भवन देखने के लिए आने वालों के लिए गेट नं. 2 (राजपथ), गेट नं. 37 (हुक्?मीमाई मार्ग) और गेट नं. 38 (चर्च रोड) से प्रवेश और निकास कर सकते है। आम जनता आध्यात्मिक गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी घूम सकते हैं। यह सप्ताह में 4 दिन बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आम जनता के लिए खुला रहेगा।
वहीं सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए ऑनलाईन सेवा भी मुहया कराई है। राष्?ट्रपति भवन देखने के लिए वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।
आम जनता के लिए राष्ट्रपती भवन देकने की शुल्क 50 रुपए प्रति व्यक्ती रखी गई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने से पहले भारतीय नागरिकों को अपना फोटो व पहचान पत्र दिखाना आवश्?यक है। विदेशी नागरिकों के लिए राचट्रपति भवन में प्रवेश के समय अपना मूल पासपोर्ट दिखाना आवश्?यक होगा।
राष्?ट्रपति भवन देखने के इच्?छुक लोग प्रबंधन इकाई के फोन नं. : 011- 23013287, 23015321 एक्?सटेंशन 4662; फैक्?स नं. 011- 23015246 से जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।