लोक जनशक्ति पार्टी (एल.जे.पी) नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के भाई व समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान (Ram Chandra Paswan) को गुरुवार देर शाम दिल का दौरा पड़ा है। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया(आर.एम.एल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल वे वेंटिलेटर पर रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि एंजियोप्लास्टी के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तत्काल वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनपर निगरानी रखे हुए है। उनकी हालत फिलहाल नाजुक बतायी जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टरों से ले रहे हैं। रामचंद्र पासवान समस्तीपुर से लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद हैं। इन्हें चौथी बार समस्तीपुर से सांसद चुना गया हैं। ये रामविलास पासवान के सबसे छोटे भाई हैं। बता दें कि ये तीन भाई है और तीनों ही सांसद हैं।