छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाआें की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत ऐसा पार्क पनाया जाएगा जो केवल महिलाओं के लिए होगा। इस पार्क में पुरूष वर्ग के लिए प्रवेश निषेध होगा। इस पार्क को बनाने में छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 करोड़ 49 लाख रुपए जारी भी कर दिया है। यह पार्क अगले 6 माहीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
इस पार्क की विशेषता यह रहेगी कि इसका एक भाग पावर हाऊस स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए भी सुरक्षित होगा। टाउनशिप के सेक्टर-1 क्षेत्र में पावर हाऊस रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नगर निगम द्वारा पार्क का निर्माण शुरू कर दिया है।
बता दें कि ये पार्क टाउनशिप का सबसे बड़ा पार्क होगा। ये चार भागों में बनाया जा रहा है। इसमें एक पार्क सिर्फ महिलाआें के लिए आरक्षित होगा। इस गार्डन में महिलाआें से संबंधित सारी व्यवस्था की जाएगी।
इस पार्क को बनाने का मुख्य उद्देश यह है कि पुरुषों की उपस्थिति में महिलाएं कई बार काफी असहज महसूस करती है। इसके अलावा पावर हाऊस रेलवे स्टेशन ठीक सामने होने के कारण एक गार्डन यात्रियों की सुविधा के लिहाज से बनाया जाएगा।