दिल्ली में रैली फॉर रिवर फाउनडेसन के तहत रविवार को कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपती एम वैंकेया ने कहा कि नदियों को बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरुरत है। उपराष्ट्रपती एम वैंकेया नायडू ने रैली फॉर रिवर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों से ही हमारा जिवन संभव है और निदियों को संर्क्षित रखना हम सभी लोगों का अहम दायित्व है।उपराष्ट्रपती ने रैली फॉर रिवर अभियान की सराहना भी की। दिल्ली में आयोजित इस समाहरोह में जन आदोलन पर जोर दिया गया।
उपराष्ट्रपती एम वैंकेया नायडू ने राजनीति से जुड़े नेताओं के लिए कहा कि सभी पार्टियों को राजनीति से हट कर नदियों के बारें में सोचना होगा। नदियों को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिल कर काम करने कि आवश्यकता है। इस मोके पर रैली फॉर रिवर अमियान के सदगुरु ने बताया की नदियों को बचाने के लिए एक योजना तैयार की गई है जो नदियों को बचाने के लिए काफी कार्यगर सिद्ध होगी। बता दें कि रैली फॉर रिवर अमियान की शुरुआत 3 सितंबर से की गई थी जो अब दिल्ली तक पहुंच गई है।