गृह मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन की यात्रा के दौरान रुस के दौरे पर है। इस सम्मेलन के दौरान उन्होने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भारत इस समस्या से निपटने के प्रयास कर रहा है। मॉसकों में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने ये बात कही।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने रुस के दौरे को सफल बताते हुए भारत को सबसे भरोसेमंद देश बताया और कहा कि भारत विश्व की प्रमुख्य आर्थिक शक्ति बनने की राह पर है। उन्होने कहा कि भारत सरकार घुसपैठ कर चुके आतंकियों का खात्मा करने और आतंकवाद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
तीन दिवसीय यात्रा से सुरक्षा, आतंकवाद रोधी, कट्टरता रोधी, मादक पदार्थ तस्करी रोधी, नकली मुद्रा, सूचना साझा करने और इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों के प्रशिक्षण पर दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करने के ठोस परिणाम निकले हैं।
राजनाथ सिंह ने रुस में काम कर रहे हर भारतीय की सराहना की और उन्हे सांस्कृतिक दूत बताया। इस मौके पर उन्होने कहा, रूस में कार्यरत भारतीयों और भारत के बीच भौगोलिक तौर दूरी बड़ी हो सकती है, लेकिन कभी भी भावनात्मक दूरी नहीं हो सकती। उन्होंने एकत्रित लोगों को जन धन योजना, मेक इन इंडिया और तेज आर्थिक प्रगति के लिए आधार के कार्यान्वयन के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में देश को विकसित करने के बारे में सरकार की पहल की सराहना की।