राजस्थान शिक्षा बोर्ड, ने 10वी और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं के साथ ही अन्य समकक्ष परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरु होगी। जिसमें सबसे पहला पेपर अंग्रेजी का होगा।, वहीं 16 मार्च को हिंदी, 18 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, उदूर्, गुजराती, सिंधी व पंजाबी), 22 मार्च को गणित, 25 मार्च को विज्ञान और 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेशिका परीक्षा 2019 और सेकेंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा 2019 अठाइस मार्च को समाप्त होगी और सेकेंडरी मूक बधिर परीक्षा भी 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी। बोर्ड का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
वहीं राजस्थान में बारहवीं कक्षा के एग्जाम 7 मार्च 2019 से शुरू होंगे और 7 अप्रैल 2019 को खत्म होंगे। इंगलिश का होगा इसके बाद अन्य सब्जेक्ट के एग्जाम आयोजित होंगे। साइंस स्ट्रीम का पहला एग्जाम 25 मार्च 2018 को आयोजित होगा। दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा 2019 के लिए बीस लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।