राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर सभी पार्टिया मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई है। इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान भी चरम सीमा पर है। इस बीच कांग्रेस ने घोषणापत्र भी जारी कर दिया है। यह घोषणा पत्र जयपुर प्रदेश के कांग्रेस मुख्यालय में जारी किया गया। घोषणा पत्र को जारी करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कई लुभाने वाले वादे करते हुए कहा कि लड़कियां जब तक पढ़ना चाहेंगी तब उन्हें मुफ्त शिक्षा देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी।
इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने राजस्थान की जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार अगर सत्ता में आती है तो किसानों का कर्ज माफ करेगी। युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ते देने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही ये भी वादा किया गया कि कांग्रेस विकास का रोड मैप भी लाएगी।
इसके साथ ही महिलाओं के लिए आइटीआइ और पॉलिटेक्निक संस्थान भी खोले जाएंगे और सभी तरह की शिक्षा को मुफ्त करने की बात भी इस घोषणा पत्र में की गई है। इसमें प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल शिक्षा तक शामिल है। आपको बता दें कि प्रदेश में 7 दिसंबर को मतदान होना है।