राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) 10वीं के रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर में की जाएगी। बोर्ड के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इस साल राजस्थान बोर्ड ने 10वीं के एग्जाम 15 मार्च से 26 मार्च के बीच कराये थे। 10वीं की परीक्षा में 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। रिजल्ट को लेकर अलग-अलग तारीखों की अफ़वाह फैलती रहीं है परन्तु अब ये परिणाम आज दोपहर 3.00 बजे घोषित होने जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले साल राजस्थान 10वीं रिजल्ट की घोषणा जून के महीने में हुई थी। उस समय 10,72,799 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से लड़कों का पास फीसदी लड़कियों के अपेक्षा बेहतर था। कुल 79.01 लड़के परीक्षा में पास हुए थे। वहीं, 78.89 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी थी। वहीं ओवरऑल पास प्रतिशत 78.96 था।