महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी सरकार कटाक्ष करते हुए वपक्षीय दल की एकता पर जोर देते हुए कहा की 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देश को मोदी मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया। मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए देश नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है। उन्होने इस रैली में कहा कि देश को मोदी सरकार के झूठे वादों और ढकोसलों से निपटने के लिए विपक्ष पार्टियों को एक जूट होने की जरुरत है।
बहरहाल राज ठाकरे का नारा ?मोदी मुक्त भारत? का नारा भाजपा के ?कांग्रेस मुक्त भारत? के नारे की याद दिलाता है। बता दें कि ठाकरे की यह रैली राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आए राजनीतिक समीकरणों में बदलाव को समेटे हुए था। एमएनएस बने 12 साल हो गए। इस दौरान पार्टी ने कभी भी खुलकर कांग्रेस का समर्थन नहीं किया लेकिन अब गैर बीजेपी दलों के गठबंधन को समर्थन देने के रास्ते पर चल पड़ी है, जिसकी तत्कालीन अगुवाई कांग्रेस कर रही है।
इस रैली को संबोधित करते हुए राज ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह आगे आने वाले समय में देश भर में बड़े दंगे करा सकती है।राज ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी की हार के बाद से एकजुट विपक्ष को और गति मिली है।