जीएटी का असर अब भारतीय रेलवे पर भी दिखने लगा है। अब रेलवे में चाय/कॉफी पीने के लिए आपकों पहले से ज्यादा पैसे देंने होंगे। वर्तमान में रेलवे में जो चाय आप 7 रुपये की लेते है अब उस चाय या कॉफी के लिए आपको दस रुपए देने होंगे। टी बैग के साथ 150 मिली कप चाय और इंस्टैन्ट कॉफी पाउडर वाली 150 मिली कॉफी को 170 मिली डिस्पोजल कप में दी जाएगी। हालांकि सामान्य चाय की कीमत 5 रुपये प्रति कप रहेगी।
इस बारे में रेलवे विभाग का कहना है कि 6 साल बाद दाम में परिवर्तन किया गया है। रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी। यह न्यूनतम वृद्धि है। रेलवे और आईआरसीटीसी द्वारा टैरिफ में बदलाव के कारण लाइसेंस शुल्क बढ़ सकता है। इस लाइसेंस शुल्क को समायोजित करने के लिए उपयुक्त साधनों को अपनाने के लिए कहा गया है। बहरहाल आईआरसीटीसी करीब 350 ट्रेनों में खानपान डिब्बे (पेंट्री कार) संचालित करती है। बहरहाल राजधानी और शताब्दी के भोजन पैकेज के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।