भारतीय रेलवे की तैयारी में अगर आप जुटे हुए है तो ये खबर आपके लिए काफी अच्छी है। भारतीय रेलवे दो साल में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है। जो भर्ती प्रक्रिया दो साल में होती थी उसे भारतीय रेलवे अब छह महीने में पूरी करने की योजना बना रही है।
बड़ी संख्या में कर्मचारियों की कमी से जूझ रही रेलवे विभिन्न कदमों के साथ-साथ भर्ती प्रक्रिया की अवधि छोटी करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुरू करने की योजना बना रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो भर्ती प्रक्रिया महज छह महीने में पूरी हो जाएगी।
बता दें कि बीते 24 नवंबर को वास्को-डि-गामा-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद हुई रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी और महाप्रबंधकों की बैठक में जोनल प्रमुखों ने रेलवे में स्टाफ की कमी और रिक्तियों का मुद्दा उठाया गया था जिसके तहत ये फैसला लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे भर्ती प्रक्रिया में काफी लंबा वक्त लगता है रेलवे मे आवेदन जमा होने के बाद भी करीब 2 साल का वक्त लग जाता है। इतनी लंबी अवधी के कारण कई उम्मीदवारों को वैकल्पिक नौकरियां भी मिल जाती हैं जिसके तहत भर्ती नोटिस की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाती।
बहरहाल रेलवे बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया में बदलाव को लेकर अपने सभी विभागों को इस संबंध में 20 दिसंबर तक सभी प्रस्ताव सौंपने को कहा है।