भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सफर को और लाभदायक बनाने जा रही है। अब आपको ट्रेन में लग्जरी का एहसास और ट्रेन में फर्नीचर से लेकर अन्य सभी सुखसुविधाओं का लाभ मिलेगा। भारतीय रेलवे अब आपको ट्रेन में घर से भी बेहतरिन बेडरूम की सुविधा देने जा रही है।
रेलवे जल्द ही बेडरूम, किचन, लाउंज और टॉयलेट वाले अपने लग्जरी सैलून में आम लोगों को सफर करने का मौका दे सकता है। रेलवे ने अपने अफसरों को ऐसे दो कोच लाने की योजना बनाने को कहा है। इसका मकसद इस तरह के लग्जरी कोच में सफर को बढ़ावा देना है। सूत्रों की माने तो अफसरों का कहना है कि इसके लिए पैसा लगेगा लेकिन यह बहुत ज्यादा नहीं होगा।
इस तरह की ट्रेनों में 62 वातानुकूलित होते हैं। इसके साथ ही एक सैलून में आपकों चार कर्मचारी कार्य करते है।
इसके साथ ही इनमे सुरक्षा के लिए कर्मचारी भी लगाए जाएगे। सैलून को रेलवे के सवारी डब्बों को ही विशेष डिजाइन देकर तैयार किया जाता है। एक स्पेशल ट्रेन का एक दिन का किराया तकरीबन 22 लाख होता है।
आपको बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस भारत की सबसे कीमती लग्जरी ट्रेन है। इसकी शुरुआत 2010 में भारतीय रेल ने शुरुआत की थी।