कांग्रेस आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अपनी कार्यसमिति ( सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी और प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेगी। सीडब्ल्यूसी की इस बैठक को खासा महत्व दिया जा रहा है क्यों की यह बैठक आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के दो दिन बाद हो रही है। इसके साथ ही ऐतिहासिक तौर पर आज ?दांडी मार्च? की वर्षगांठ भी है, महात्मा गांधी ने सत्याग्रहियों के साथ १२ मार्च १९३० को ही साबरमती आश्रम से दांडी मार्च शुरू किया था।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।
इस बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी और प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी। खबरों की माने तो इस बैठक में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस ने आज से पहले यहां सीडब्ल्यूसी की आखिरी बैठक १९६१ में की थी।