कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनटीपीसी में बॉलयर फटने से 26 लोगों की मौत तथा 200 से अधिक घायल लोगों के प्रती शोक जताया है। क्षेत्र का जायजा लेने के लिए राहुल गांधी ऊंचाहार पहुंच चुके है।राहुल गांधी ने रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की।
राहुल गांधी तीन दिवसी गुजरात दौरे पर थे। इस हादसे के बाद उन्होने अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित किया है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र राय बरेली है। वहीं राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी है।
बहरहाल ऊंचाहार नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट हादसे में मरने वालों की संख्या अब तक 26 पहुंच गई है। वहीं घायलों की संख्या 200 बताई जा रही है.