कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वे चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा करेंगे। यह यात्रा 12 से 15 दिनों की होगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस तीर्थयात्रा का उद्देश्य देश और उसके लोगों की समृद्धि तथा सफलता के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करना है।
इस यात्रा के लिए राहुल गांधी पहले चीन के बीजिंग रवाना होंगे। इसके बाद वह बीजिंग से लहासा और फिर सागा जाएंगे। राहुल सागा में करीब एक या दो दिन तक रुकेंगे। जिसके बाद मानसरोवर की ओर बढ़ेंगे। बता दें कि मानसरोवर की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 15,060 फीट तक है। राहुल गांधी वहां पर एक बेस कैंप में ही रुकेंगे।
ज्ञात हो कि 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान घोषणा की थी कि वह मानसरोवर तीर्थयात्रा करना चाहते हैं। बता दें कि कैलाश पर्वत की यह दुर्गम तीर्थयात्रा हर साल जून और सितंबर के बीच आयोजित की जाती है। इसे हिंदू पुराण में भगवान शिव का निवास माना जाता है और यह तिब्बत के हिमालय में स्थित है।