निर्वाचन आयोग सितंबर 2018 तक लोकसभा और राज्य सभा चुनाव एक साथ करने को लेकर राजी हो गया है। चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने ये जानकारी दी है कि चुनाव के लिए 40 लाख EVM और वीवीपैट की जरुरत पड़ेगी जिनकी आपूर्ति के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। ओपी रावत ने कहा कि ईवीएम और वीवी पैट के लिए 15400 करोड़ रुपए मुहया कराए गए है। सितंबर 2018 तक चुनाव आयोग एक साथ चुनाव कराने में सक्षम होंगे। इसके लिए नियम कानुनों के तहत संसोधन के लिए केंद्र को कई बड़े कदम उठाने होंगे।
ओपी रावत ने बुधवार को ERO नेट ऐप का शुभआरंभ किया। इसके साथ ही ओपी रावत ने कहा की मतदाता एक से ज्यादा स्थानों से वोट होते थे। इससे डूबलिकेसन की समस्या होती थी इस ऐप के आने से इस तरह की समस्या समाप्त हो जाएगी।