कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का सोमवार को निधन हो गया. प्रियरंजन दासमुंशी लगभग 20 वर्षों तक एआईएफएफ के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके है. प्रियरंजन दासमुंशी को साल 2008 में दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वो कोमा में थे। प्रियरंजन दासमुंशी का राजनीतिक सफर काफी चर्चा में रहा। खासकर जब वो सूचना प्रसारण मंत्री थे। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं प्रियरंजन दासमुंशी का सफरनामा।
उल्लेखनीय है कि दासमुंशी ने नैशनल फुटबॉल लीग की शुरुआत की, जिसे 2007 में आई-लीग नाम दिया गया। बता दें कि 2006 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया के मैच का कमिश्नर बनाए गए। एशिया फुटबॉल कॉन्फेड्रेशन के कार्यकारी समिति में भी शामिल रहे।
बीमार पड़ने से पहले दासमुंशी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को संचालित कर रहे थे. वह पश्चिम बंगाल के रायगढ़ से सांसद भी रह चुके थे. उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी समेत कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है.