दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अपरादी की पेशी के बाद जब पुलिस उसे वापस जेल लेकर जा रही थी तब अब्दुल खान नामक व्यक्ति ने उस पर ताबड़ तोड़ गोलीयों की बोछार कर दी। जिसके बाद अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई।
हालाकि पुलिस ने मौकाए वारतात पर गोली चला रहे अब्दुल खान को हिरासत में ले लिआ है। जानकारी के मुताबिक वारतात को अंजाम देने वाला शक्श नांगलोई का रहने वाला है। वहीं हमले में इस्तमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस को आशंका है कि यह गैंगवार की घटना है। हालांकि अभी पुलिस इस पर कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर रही है जब तक कि इसकी जांच नहीं हो जाती।