किसानों की बढ़ती समस्याओं के मद्दे नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 150 गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करेंगे. इसमें उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और पंजाब के किसान होंगे। बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान गन्ना क्षेत्र के लिए उठाए गए सरकारी कदमों पर चर्चा की उम्मीद है। ऐसा मान जा रहा है कि किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोई बड़ा ऐलान कर सकते है। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक के गन्ना किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि खरीफ फसलों की लागत राशि पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 फीसदी किया जाएगा। हालांकि इस बात की पूर्ण रुप से घषणा अगले सप्ताह की जाएगी।
गौरतलब है कि मोदी सरकार को गन्ना किसानों को लेकर कड़ा विरोध झेलना पड़ा था। गन्ना की कीमत नहीं बढ़ाए जाने को लेकर किसान सड़कों में उतर आए थे। हालांकि गन्ना किसानों के भुगतान में चीनी मिलों को सक्षम बनाने के लिए पिछले पांच वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इनमें चीनी का आयात शुल्क दोगुना कर 100 प्रतिशत करना, निर्यात शुल्क समाप्त करना और 8500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देना शामिल है।