प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ पॉलिसी का आगाज करने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थय बीमा कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी की समीक्षा की।
इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये के स्वास्थय बीमा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को कवर करने का लक्ष्य रखा जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज किए जाने की बात कहीं गई है। इस योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा। योजना का खर्च केंद्र और राज्य मिलकर उठाएंगे। इस योजना को लागू करवाने का जिम्मा राज्यों का होगा।जानकारी के लिए बता दें कि इस स्?कीम की घोषणा 2019 के बजट में की गई थी।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था।