प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधेपुरा में भारत के पहले 12000 हॉर्सपावर (एचपी) के बिजली के रेल इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस इंजन से ट्रेनों की गति 100 से 120 किमी प्रति घंटे की हो जाएगी। इसके अलावा मालगाड़ियों का परिचालन भी सुधर जाएगा। इस इंजन की सहायता से 90000 टन तक का भार खिचा जा सकता है। बता दें कि भारतीय रेलवे के पास फिलहाल सबसे ज्यादा क्षमता वाला 6000 एचपी का रेल इंजन है।
मधेपुरा ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री में 1300 करोड़ का निवेश किया गया है। इसे भारतीय रेलवे और फ्रांस की कंपनी द्वारा बनाया गया है। 12 महीने में बनी 250 एकड़ में फैले इस फक्ट्री में रेलवे की हिस्सेदारी 26 फीसदी है। इसके साथ ही इसमें स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मुहैया होंगे
प्रधानमंत्री मोतिहारी से मधेपुरा ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 12 हजार एचपी के इलेक्ट्रिक रेल इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का भी शुभारंभ करेंगे। बता दें कि इस योजना के तहत कटिहार से दिल्ली की 1383 किमी की दूरी 30 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।