लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इस खास अवसर पर देश विदेश के मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों की माने तो शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के नेताओं, सरकारी अधिकारी, कॉन्स्टीट्यूशनल ऑथोरिटीज़ और कई दिग्गज समेत करीब ८,००० लोग नई सरकार गठन के साक्षी बनेंगे।
इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस एवं सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण जगहों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया गया है और महत्वपूर्ण भवनों पर अचूक निशानेबाजों को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आवागमन के मार्ग पर तैनात किया गया है। मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम सात बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है और महत्वपूर्ण भवनों पर शार्पशूटर्स को तैनात किया गया है।
बता दें कि पीएम मोदी आज शाम सात बजे शपथ ग्रहण करेंगे इसके मद्दे नजर नई दिल्ली की कई सड़कों को शाम ४ बजे से ९ बजे तक के लिए बंद रखा जाएगा और इसके लिए एक दिन पहले ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि आमंत्रित लोगों और जनता के लिए निर्देश संकेतक लगाए गए हैं। सभी मोटर वाहन चालकों को ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने २०१४ में दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित ३,५०० से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलायी थी। बता दें कि पीएम मोदी के आज के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग ने कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि पहले ही कर दी है। थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान देश भी शामिल है ।