गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चार रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज गुजरात के धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इन चारों स्थानों पर पहले चरण में आगामी 9 दिसंबर को मतदान होना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विदानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए बताया, 'गुजरात में चुनाव प्रचार जारी रहेगा। धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैलियों को संबोधित करूंगा।?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के भरूच में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कांग्रेस थी जिसने देश को जेल बना दिया। राज्य में पानी की कमी और किसानों को लेकर मोदी ने कहा कि सुरेंद्रनगर में पानी की कमी अब इतिहास है भाजपा नर्मदा का पानी लाई और किसानों की मदद की। उन्होंने कहा कि मेरे भगवान 125 करोड़ भारतीय हैं, जिनकी मैं सेवा कर रहा हूं।
बुलेट ट्रेन से लेकर भ्रष्टाचार और वंशवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। इसके साथ ही मोदी ने अपने गृह राज्य में प्रचार के दौरान विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ??भाइयों के बीच दीवार?? खड़ी करना चाहती है। कांग्रेस बार-बार अपना रंग बदलती है।