पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक और भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ आज बैठक करेंगे। इस बैंठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा होगी।
बता दें कि ऊर्जा क्षेत्र के सुधार में यह तीसरी बैठक है। पांच जनवरी 2016 में हुई पहली बैठक में प्राकृतिक गैस की कीमतों को बढ़ाने का सुझाव मिला था जिस पर साल भर बाद सरकार ने उस प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाने की मंजूरी दी थी जिसके उत्पादन में लागत ज्यादा आती है।
गौरतलब है कि बीते चार साल में घरेलू उत्पादन की दर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि मांग हर साल 56 फीसदी बढ़ती रही है। अब हालत यह है कि देश गैस की जरूरत को पूरा करने के लिए 83 फीसदी तक निर्यात पर निर्भर है।
आज पीएम के साथ होने वाली इस बैठक में सऊदी के तेल मंत्री खालिद ए अल फैयाह, टोटल कंपनी के प्रमुख पैट्रिक फैयाने, ब्रिटिश कंपनी बीपी के सीईओ बॉब डुडले, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और वेदांता के मुखिया अनिल अग्रवाल इस बैठक में शामिल हो सकते है। इसके अलावा ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शंकर, आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह, गेल के इंडिया हेड बीसी त्रिपाठी, एचपी के चेयरमैन मुकेश सुरन और भारत पेट्रोलियम के चेयरमैन डी राजकुमार भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।