प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की नंदा करते हुए इसे अफगानिस्तान के बहुसांस्कृतिक पर हमला बताया है। पीएम ने कहा है कि उनकी संवेदनाएं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाए।
उन्होंने कहा कि ?? दुख की इस घड़ी ?? में भारत में अफगानिस्तान सरकार की हर संभव मदद को तैयार है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भारत हमेशा आतंकवाद के खिलाफ है और आतंकवाद से लड़ता रहेगा।
बता दें कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में कल हुए आत्मघाती हमले में हिन्दुओं और सिखों सहित कम से कम 19 लोग मारे गये हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे थे।
अफगानिस्तान के जलालाबाद क्षेत्र के पूर्वी नांगरहर में हुए आत्मघाती हमले में 11 सिखों की मौत हुई। दिल्ली सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमिटी ने इन 11 सिखों के नामों की लिस्ट जारी की है।