गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि रामफोसा के साथ उनकी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे, नौ मंत्रियों सहित उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल, वरिष्ठ अधिकारी और ५० सदस्यों का व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल भी साथ होगा।
रामफोसा दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया हैं। इससे पहले १९९५ में नेल्सन मंडेला मुख्य अतिथि थे। सचिव (आर्थिक संबंध) टी एस तिरूमूर्ति ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा के दौरान हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए एक रोड मैप पर सहमत होंगे। रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग होगा।
बता दें कि भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस २६ जनवरी को हर साल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। २६ जनवरी, १९५० को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। हर साल गणतंत्र दिवस का जश्न राजपथ पर दिखाई देता है जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियां, तीनों सेना का शक्ति प्रदर्शन, स्कूली बच्चों की ओर से पेश किए जाने वाले खास कार्यक्रम और देश के नाम संबोधन आकर्षण का केंद्र होता है।