बीजेपी की महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष डॉ. मंजू गुप्ता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लागया है। सूत्रों के मुताबिक मंजू गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि कई महीनों से उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बहुत सहा लेकिन अब मानसिक दबाव बर्दाश्त नहीं हुआ तो इस्तीफा ही आखिरी विकल्प दिखा।
वही इस मामले में पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनका कोई मानसिक उत्पीड़न नहीं हुआ है। वो अपने व्यवहार की वजह से ही विवादित हुई हैं। इसके साथ ही पार्टी का ये भी कहना है कि वे प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की अवहेलना कर रही थीं।
मंजू गुप्ता ने आरोपों के संबंध में खुलकर बात करने से फिलहाल मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे सही वक्त और सही प्लेटफार्म पर अपनी बात रखेंगी। बहरहाल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह से पार्टी से इस्तीफा देना भाजपाइयों के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है।
भाजपा में कई पदों पर रहकर कार्य कर चुकी डॉ. मंजू गुप्ता को जुलाई 2018 में महिला मोर्चा की कमान सौंपी गई थी। जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने संगठन को सक्रिय करना शुरू कर दिया था। गुरुवार शाम को उनके इस्तीफे की चर्चा होने लगी। इस संबंध में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने इस्तीफे की बात को स्वीकार कर लिया।