मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के मानसून सत्र में लाड़ली लक्ष्मी कानून योजना को लाने की बात कही है ताकि यह योजना कानून में तब्दील हो और बेटियों को इसका लाभ निरंतर मिलता रहे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा द्वारा आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बात कहीं।
इसके साथ ही उन्होने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली बेटी अब लाड़ली लक्ष्मी योजना से लखपति बनती है। अब तक मध्यप्रदेश में 27 लाख परिवारों में बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बनी है। महिलाओं का आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक सशक्तिकरण होना जरूरी है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार अगर सत्ता में एक बार फिर आती है सरकार की पहली प्राथमिकता बहन और बेटियों को दी है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले है इसके साथ ही इस चुनाव को आने वाले लोकसभा के तौर पर भी देखा जा रहा है।