मोदी सरकार ने बेरोजगार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।इस योजना के तहत युवाओं की प्रतिभा की पहचान कर उन्हें बिज़नेस से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके। इतना ही नहीं इस योजना के तहत आपको किसी प्रकार की ट्रेनिंग फीस भी नहीं देंनी होगी। सरकार ट्रेनिंग की फीस का भुगतान खुद ही करेगी। इस योजना में सरकार की तरफ से लगभग ८ हजार रुपये की राशि युवाओं को पुरस्कार के रुप में दी जाती है। कोर्स पूरा होने पर १ सर्टिफिकेट दिया जाता है जो देश भर में मान्य होता है।
योजना के तहत तिमाही, छमाही और सालाना के अंतराल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया होती है। इसमें दी जाने वाली ट्रेनिंग को सेक्टर स्किल काउंसिल आयोजित करती है। इसके बाद यदि कैंडिडेट इसे पास कर लेते हैं तो सरकारी प्रमाणपत्र और स्किल कार्ड दिया जाता है। इससे उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होती है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स व ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी के साथ-साथ करीब ४० तकनीकी कोर्स है। इनमें लोगों को प्रशिक्षित कर नौकरी या व्यवसाय शुरू करने योग्य बनाया जाता है।
PMKVY के लिए जरुरी दस्तावेज
आपको इस योजना के लिए सिर्फ तीन दस्तावेज की जरूरत होगी -
? आधार कार्ड
? दो पासपोर्ट साइज़ की फोटो
? आपके परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड
कैसे करायें PMKVY में रजिस्ट्रेशन?
? प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में आवेदक को अपना नामांकन कराना जरूरी होता है. इसके लिए http://pmkvyofficial.org पर जाकर अपना नाम, पता और ईमेल आदि जानकारी भरनी होती है।
कैसे करें अपलाई -
अगर आप ट्रेनिंग प्रोवाइडर बनना चाहते हैं या आप ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के स्?मार्ट पोर्टल में अपना ऑनलाइन रजिस्?ट्रेशन करना होगा। ट्रेनिंग प्रोवाइडर को रजिस्?ट्रेशन के वक्?त आपको १० हजार रुपए जमा कराने होंगे। जबकि ट्रेनिंग सेंटर के लिए आपको १२ हजार रुपए और १००० रुपए प्रति जॉब रोल फीस देनी होगी।