आज भी ज्यादा तर लोग बैंक में पैसे डिपाजिट करना सही समझते है लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है उसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे और बैंक से पहले इस स्किम में अपना पैसा निवेश करने लगेंगे। अगर आप इन दिनों पैसा डिपाजिट करने की सोच रहे है तो पोस्ट ऑफिस सबसे अच्छा माध्यम है। ये आपको कम कीमत पर बैंक से ज्यादा ब्याज दर दे रहा है। इस स्किम के जरिए आप मिनिमम 200 रुपए से अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस स्किम में अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। इस स्किम का नाम टाइम डिपॉजिट स्कीम(TD) है।
क्या है स्कीम
पोस्ट ऑफिस में 1 साल के लिए एफडी पर 6.6% ब्याज, 2 साल के लिए 6.7% ब्याज, 3 साल के लिए 6.9% ब्याज, 5 साल के लिए 7.4% ब्याज मिलेगा. यह ब्याज हर तिमाही के आधार पर कैल्कुलेट किया जाता है। हालांकि इसका भुगतान सालाना स्तर पर किया जाता है।
बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपोजिट पर ज्यादा ब्याज मिलता है। फिलहाल पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपोजिट कराने पर 7.4 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। वहीं बैंक में एफ डी कराने पर सालाना ब्याज दर 6.90 दिया जा रहा है।
इनको मिलेगा लाभ -
-पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है.
-बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है.
-10 साल का होने के बाद बच्चा खुद अपना अकाउंट ऑपरेट कर सकता है.
-बैंक की तरह सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. दोनों में ही जमा की सीमा अलग-अलग है. सिंगल में अधिकतम निवेश 4.5 लाख है, तो ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं।