दिल्ली में प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में हवा की गुड़वता खतरनाक स्तर पर बनी ही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वायु गुडवत्ता सुचकांग के मुताबिक राजधानी में बीती रात गुडवत्ता का स्तर 456 दर्ज किया था।
पर्यावरण एजेंसियों ने साफ कहा है कि राजधानी की हवा सांस लेने के लिए उपयुक्त नहीं है। स्वस्थ लोगों के लिए भी यह हवा नुकसानदायक है।वायु गुणवत्ता सूचकांक 675 (खतरनाक) और आनंद विहार में 591 (खतरनाक) रहा।
कई स्थानों पर दिश्यता भी कम हो गई है। इसके साथ ही उत्तर भारत के कई ईलाकों में आज घना कोहरा रहने की आशंका जताई गई है।