पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गौरी लंकेश की हत्या के बाद पुलिस ने तकरीबन २५० लोगों से इस मामले में पुछताछ की थी। जिसके बाद पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने ३ संदिग्ध हत्यारों के स्केच जारी किए है। SIT ने दावा किया कि उसने प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ये स्केच बनाए हैं और इस मामले की तह तक जाने की इस पर लोगों के सहयोग की जरूरत है।
पुलिस ने स्केच के आधार पर दो लोगों की पहचान कर ली है। वहीं पुलिस का कहना था कि हत्यारों के स्केच को तैयार करने में काफी परेशानी आई क्यों की इसे एक व्यक्ति के आधार पर नहीं बनाया गाया है कई लोगों से जाच पड़ताल के बाद दो आर्टिस्ट की सहायता से इस स्?केच को तैयार किया गया है। एसआईटी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मदद मांगी है। दावा किया जा रहा है कि दोनों स्थानीय बेंगलूरु के ही निवासी हैं।