गुजरात विधानसभा चुनाव की तारिखे जैसे जैसे नजदिक आ रही है वैसे वैसे पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात में कई रैलियों को संबोधित कर रहे है। इस दौरान मोदी में कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है।
गुजरात के मोरबी जिले में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोरबी से मेरा पुराना नाता रहा है। मोरबी से सुख-दुख का नाता रहा है और दुख में काम आए वही सच्?चा साथी होता है।
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ओबीसी समुदाय का वोट चाहती है लेकिन उसे पहले यह बताना चाहिए कि उसने इतने सालों तक ओबीसी आयोग को कानूनी वैधता देने की मंजूरी क्यों नहीं दी। हमने कदम उठाए, लोकसभा में यह पारित हो गया है लेकिन राज्यसभा में अटका है जहां कांग्रेस के पास बहुमत है।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ओआरओपी पर सवाल खड़े करते हुए काग्रेस से पूछा की ओआरओपी पिछले 40 वर्षों से लंबित पड़ी थी। क्यों नहीं कांग्रेस सरकारों ने इस संबंध में कोई प्रयास नहीं किए? जब चुनाव आए तो उन्होंने इसके लिए 500 करोड़ रूपये का बजट ओआरओपी के लिए रखा जबकि हकीकत यह थी कि जरूरत इससे कहीं और ज्यादा थी।
सोमनाथ मंदिर को लेकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जम कर निशाना साधा। पीएम मेदी ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते, तो सोमनाथ में कभी मंदिर नहीं बन पाता।