हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन (डब्ल्यूसी) और नेस्कॉम इंडिया लीडरशिप फोरम 2018 का उद्घाटन किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने 80 देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ?डिजिटल इंडिया? की ओर आगे बढ़ रहा है और इस दिशा में सिर्फ सरकार की तरफ से किए गए प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन से राज्य के खजाने में बचत होती है।
इसके साथ ही इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन योजना ?जन धन? के जरिए 57 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं। मोदी ने कहा कि देश के एक लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा गया और देश में छह करोड़ लोगों को डिजिटली तौर पर साक्षर किया गया। तीन तीनों तक चलने वाले इस समारोह में 50 सत्रों के दौरान दुनियाभर के दो सौ से अधिक विद्वान व्याख्यान देंगे।