प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दमन में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दमन के इतिहास में न तो इतना बड़ा जनसैलाब आया होगा और न ही विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लागू की गई होंगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दमन में दिल्ली और मुंबई जैसी आबोहवा नजर आ रही है।
पीएम ने दमन के लोगों के लिए एक हजार करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने दमन में आज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, गैस पाइप लाइन, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन के साथ नगरपालिका बाजार की आधारशिला रखी। पीएम ने दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा, ओडिशा-अमदाबाद और दीव के बीच उड़ान का उद्धाटन किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां महिलाओं के बीच ई-रिक्शा वितरित करने तथा दिव्यांगों को स्कूटर वितरण किए।