भारत छोड़ो नहीं भारत जोड़ो का भाषण दिया आज नरेंद्र मोदी ने

Aazad Staff

Nation

आज ७१ वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर भारत देश को संबोधित करते हुए कुछ अहम बातें कही। आज हम अपना ७१वां स्वंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर तिरंगा फहराया। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन सी बातें आज अपने भाषण में कहीं।

आज ७१ वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर भारत देश को संबोधित करते हुए कुछ अहम बातें कही। आज हम अपना ७१वां स्वंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर तिरंगा फहराया। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन सी बातें आज अपने भाषण में कहीं।

१. पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सफल पूर्वक लागू होने पर लोगों का धंयवाद किया और कहा कि सालों से जो वन रैंक वन पेंशन लटका हुआ था, वह हमने लागू कर दिया है।

२. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना का भी बहुत धन्यवाद करते हुए कहा, कि सुरक्षा और रक्षा जनता की करना बहुत बड़ी बात है। इसमें यूनिफॉर्म में रहने वाले लोगों ने हमेशा जनता की सुरक्षा को सबसे आगे रखा है। सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो दुनिया को हमारा लोहा मानना ही पड़ा।

३. साथ ही में न्यू इंडिया को लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि २०२२ तक एक नई उर्जा इस न्यू इंडिया में एक परिवर्तन ला सकती है। न्यू इंडिया ऐसा होना चाहिए, जो पूरी तरह से सुरक्षित हो, विकसित हो और जहां पर सबको समान अवसर मिलते हैं।

४. भारत के विकास के बारे में मोदी जी ने कहा, कि आज भारत बहुत दुगनी रफ़्तार से तरक्की कर रहा है। सड़कें बन रही है,रेल पटरिया बिछ रही हैं । १४००० से भी ज्यादा गांव में बिजली और अब ३० करोड़ गरीबों ने अपने बैंक अकाउंट खुलवाएं हैं।

५. भारत का वक्त अब बदल गया है। युवाओं को रोजगार के लिए बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है। जो गरीब माता है और जो लकड़ी में खाना बनाती हैं, उन्हें उन से मुक्ति मिल गई है।

६. मोदी जी ने आतंकवादियों के खिलाफ यह कहा, कि हमारा देश अब अकेला नहीं है। हमारे देश के साथ कई सक्रिय रुप से कई देश मदद कर रहे हैं, और हम विश्व के कई देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सामना कर रहे हैं।

७. नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विकास हो इस तरह का सपना सब भारतीयों का है। जम्मू कश्मीर की सरकार और देशवासियों का यह संकल्प होना चाहिए, कि कश्मीर के अंदर हो रही दुर्घटना का निवारण किया जाए।

८. काले धन के बारे में भी नरेंद्र मोदी ने चर्चा की, उन्होंने कहा सरकार बनने के बाद सबसे पहला काम हमने एसआईटी का किया है। आज ३०० लाख से भी ज्यादा कालाधन हमारे देश में वापस आ गया है।

९. नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो की जगह भारत जोड़ो का नारा देते हुए कहा, कि यह देश गांधी और बुद्ध का है। जहां पर आस्था के नाम पर झगड़े नहीं होने दिए जाएंगे। जो लोग आस्था के नाम पर लोगों को झगड़ाते हैं, उनका खात्मा किया जाएगा।

१०. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पिछले ३ साल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कारण करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा मिली। पिछले ३ वर्षों में ६ नए IIM, ८ नए IIT का हमने निर्माण किया।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.