प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर के किसानों से बात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नमो एप के जरिए देश के किसानों को संबोधित करते हुए उन्होने केंद्र की विभिन्न योजनाओं जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का पूरा श्रेय हमारे देश के किसान भाइयों और बहनों को जाता है।
आज मौसम की मार से किसान चिंता मुक्त हो, उसका विश्वास बना रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत न सिर्फ प्रीमियम कम किया बल्कि इंश्योरेंस का दायरा भी बढ़ए जाने की बात कही।
इस मोके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पशुपालन, मछली पालन, मूर्गी पालन, ये तो प्रचलित हैं लेकिन मधुमक्खी पालन पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। मधुमक्खी पालन भी किसानों के लिए एक तरह की आय का एक जरिया है। मधुमक्खी पालन ना सिर्फ किसान की उपज बढ़ाने में मदद करता है बल्कि शहद के रूप में अतिरिक्त कमाई का साधन भी बनता है।
साथ ही उन्होने कहा कि सरकार परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती को पूरे देश में प्रोत्साहित करने में जुटी है। विशेष रूप से उत्तर पूर्व को ऑर्गेनिक खेती के हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि आज देश में 22 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर जैविक खेती होती है।